Responsive Ad Slot

Latest

latest

'वायुदूत एप' पर 15 जुलाई तक 'पंजीयन कर' 'कम से कम एक पौधा जरूर लगाइये', '#अंकुर_अभियान' में 'कीजिये भागीदारी'

शनिवार, 10 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एक बेहतरीन इंसान होने का फर्ज निभाने का वक्त आ गया है। घटते जंगल, हवा और छांव को तरसते पर्यटन नगरी शिवपुरी के लोगों को अब अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। मानसून के बीच ऐसे स्थलों का चयन करना होगा जहाँ हम पौधरोपण करे और वह व्रक्ष बनकर तैयार हो। इसके लिये जिले में चल रहे अंकुर अभियान में हम सभी को भगीदारी करनी है। आप जहां हैं, वहीं पर अपना फर्ज निभाइये, समय का बंधन भी नहीं है, बस पौधारोपण करने के पूर्व वायुदूत एप को 15 जुलाई के पूर्व डाउनलोड करके उस पर पंजीयन कीजिये और पौधरोपण कीजिये। उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कीजिये। जिसे संभालकर रखिये जिसे हम हरियाली अमावस्या यानि 8 अगस्त को एक साथ एप पर डाउनलोड करेंगे और जिले के पौधरोपण का इतिहास बनाएंगे। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को हवा के लिये नहीं तरसना होगा। यह पौधरोपण हम अपनो की याद में कर सकते हैं, जन्मदिन, एनिवर्सरी, खुशी, मन को प्रफुल्लित करने जैसी वजहों को लेकर कर सकते हैं। यकीन मानिए बून्द बून्द से घड़ा भरता है और हम मिलकर जब प्रयास करेंगे तो इतिहास बन जायेगा। इसमें नगर की हर छोटी बड़ी सामाजिक संस्था को भी भागीदारी करनी होगी। तो आज से ही जुट जाइये ऒर पौधरोपण कीजिये। 
हमको भेजिये तस्वीर प्रकाशित करेंगे
मामा का धमाका भी इस यज्ञ में शामिल होगा। आप पौधारोपण कीजिये, किसलिये किया वजह लिखिये, अगर खुशी से ही किया तब भी नाम और पौधरोपण की तस्वीरें भेजिये हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। 
कलेक्टर अक्षय सिंह ओर एसपी राजेश चन्देल की अपील
किसी भी जिले के लिये मुखिया अहम किरदार अदा करता है। हमें एक नहीं बल्कि दो सजग, संवेदनशील अधिकारी मिले हैं।

कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल दोनों पौधरोपण अभियान में जमकर भागीदारी कर रहे हैं। कलेक्टर अक्षय ने कहा कि ज़िले का प्रत्येक शासकीयकर्मी, कॉंट्रैक्टर, मानदेय  पर पदस्थ परिवार और उनसे जुड़े प्रत्येक हितग्राही का परिवार कम से कम एक पौधा अंकुर अभियान में ज़रूर लगा रहा है। अभी तक ज़िले में क़रीब 4000 पंजीयन वायदुत app पर हो चुके हैं। आइये प्रत्येक नागरिक के सहयोग से शुद्ध हवा और जल के प्राकृतिक और टिकाऊ श्रोत वृक्ष से ज़िले को नया आयाम दें। ज़िले में 15-7-21 तक वायदुत app intall करने, पंजीयन करने और पौधारोपण की तैयारी करना है। उसके बाद पौधा रोपण के फ़ोटो 8 अगस्त हरियाली अमावस्या को एप पर अपलोड करेंगें।
यह भी रखिये याद
कलेक्टर ने कहा कि #अंकुर_अभियान में पौधारोपण करते समय बड़े गड्ढे (गहरे तथा चौड़े ),  बड़े पौधे, ऑर्गैनिक खाद और काली मिट्टी तथा सुरक्षा के साथ ही पौधारोपण होगा। कम से कम एक लाख ऐसे पौधे हम मिलकर लगाएंगे, पंजीयन करके ही पौधारोपण करना है। उन्होंने  रोटरी, लायंस, वात्सल्य, जेसीआई, जैन मिलन सहित अन्य सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से पौधरोपण करने की अपील की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129