शिवपुरी। जिले के सबसे बड़े 346.25 मीटर जल संग्रहण वाले अटल सागर को भरने वाली सिंध नदी में आज फिर उफान आया है। शाम 5 बजे पचावली पुल जो छूकर सिंध बह रही थी। सिंध के तेवर देख अटल सागर मानो मुस्कुराते दिखाई दे रहा है क्योंकि इस बार देर से सिंध उफनी है और यही डेम को लबालब करती है। मड़ीखेड़ा प्रभारी ईई एसके अग्रवाल ने बताया कि आज शाम को डेम का जल स्तर 330.30 मीटर बना हुआ था। सिंध चलती रही तो जल स्तर बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें