शिवपुरी। नगर में नशे का कारोबार जड़े जमा चुका है। पुलिस लगातार कार्रवाई करती है तब भी युवाओ की एक बड़ी फ़ौज नशे की शौकीन हो चली है। आज नगर के फतेहपुर इलाके में नशे को लेकर जमकर हंगामा बरपा। शिवा मेडिकल पर नशे का सामान मिलने और विक्रय किये जाने के सनसनीखेज आरोप उछले। कुछ लोग मेडिकल पर जमा हुए ओर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। मोके पर एक महिला परिजन खासी गुस्से में दिखी जो युवक से बार बार यही पूछ रही थी कि उसने सामान कहाँ से लिया और कितने का। जिस पर युवक मेडिकल स्टोर की तरफ इशारा करता था। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। रात 7 बजे पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को मोके पर बुलवाया है। टीआई बादाम सिंह यादव ने बताया कि मेडिकल पर प्रतिबंधित सामग्री है या नहीं यह पड़ताल की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर के बयान के बाद तय होगा कि शिवा मेडिकल दोषी है अथवा नहीं।
यह था पूरा मामला
शहर के कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड शिवा मेडिकल पर नशे का सामान उपलब्ध कराने का आरोप सामने आया। परिजनों ने रंगे हाथों नशे का सामान खरीदते युवको को पकड़ा। 1 घण्टे चला हंगामा। हंगामा देख मेडिकल बंद कर मालिक भाग गया। लोगों के अनुसार पूर्व में भी कार्यवाही हो चुकी है मेडिकल संचालक पर जिसमे जेल की हवा भी खाना पड़ी थी। भीड़ में मौजूद लोग कहते नजर आए की शहर के चन्द मेडिकल वाले लगातार नशे के कारोबार कर रहे हैं। इस ओर स्वास्थ विभाग का ध्यान नहीं है।
इनसे मिली सामग्री

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें