शिवपुरी। साई बाबा समिति शिवपुरी द्वारा स्थानीय साई बाबा मंदिर प्रांगण में 7 एवं 8 जुलाई 2 दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ साई बाबा समिति के सदस्य हिमांशु अग्रवाल ने बताया की समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हमने वैक्सीनेशन कैम्प एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें हमने कोरोना वॉलिंटियर्स , पत्रकार एवं स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया। प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच शिवपुरी sdm अरविंद बाजपेयी, निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया, एस आई विनोद यादव एवं सिद्धि विनायक के डॉ. सुनील उपस्थित रहे वही दूसरे दिवस में अतिथि के रूप में देहात थाना SI अंकित उपाध्याय, यातायात SI नीतू अवस्थी, SI प्रियंका घोष उपस्थित रही दो दिवसीय कैम्प में 720 से अधिक लोगो ने अपना टीकाकरण करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें