शिवपुरी। नगर में बुधवार से शुरू हुआ रोको टोको अभियान गुरुवार को पार्कों तक जा पहुंचा। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल ने नगर के पटेल पार्क से लेकर सावरकर पार्क आदि में लोगों को रोका टोका। रोको टोको अभियान के क्रम में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को वेक्सीनेशन करवाना चाहिये। मास्क हर हाल में लगाएं। सुरक्षित दूरी जरूरी है। अगर इन बातों का पालन गंभीरता से नहीं किया तो पार्क नो इंट्री करने पड़ेंगे। इसके पहले लोग सतर्क रहें तो ठीक होगा।
लोग मास्क नहीं लगाएंगे तो पार्को को लेकर लेना होगा कड़ा निर्णय
शिवपुरी में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल आज शाम शिवपुरी के वार्ड 31 स्थित पटेल पार्क पहुंचे, उन्होंने वहां घूमने आने वाले लोगों को न सिर्फ मास्क लगाने के प्रति सचेत किया बल्कि उन्हें यह भी चेतावनी दी कि यदि आप लोग मास्क लगाकर नहीं रखेंगे तो पार्कों को लेकर कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है। कलेक्टर शिवपुरी ने जब वहां के नियमित घूमने वाले लोगों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पार्क में रविवार के दिन खासी भीड़ रहती है और उस भीड़ को नियंत्रित करना असंभव सा हो जाता है यह सुनकर कलेक्टर शिवपुरी का कहना था कि यदि यह बात है तो रविवार को पार्कों को बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। कलेक्टर शिवपुरी ने पार्क व्यवस्थापक अशोक अग्रवाल को यह भी निर्देश दिए कि पार्को में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक ही गेट का उपयोग किया जाए बाकी अन्य गेटों को बंद रखा जाए। कलेक्टर शिवपुरी यहां से सावरकर पार्क के लिए रवाना हो गए उनका कहना था कि शहर के अन्य पार्को का निरीक्षण करने के उपरांत जो राय सामने आएगी उसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा, लेकिन किसी भी हालत में पार्कों को सुपर स्प्रेडर बनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस हेतु पार्क के नियमित सदस्यों से सहयोग करने की भी अपील की।
नगर में चाट ठेले पर भी गए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें