शिवपुरी। जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने की कवायद
शिवपुरी। कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान 11.06.2021 को कोलारस के कद्दावर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को शिकायत की गई थी कि कोविड मरीजों से निजी चिकित्सालयो द्वारा इलाज के दौरान बहुत अधिक राशि वसूली गई है। जिसकी जांच की मांग विधायक ने की थी, उसी समय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर निजी चिकित्सालयो पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर अधिक राशि न ली जाये ऐसी व्यवस्था की गई थी। अब प्रशासन द्वारा उसी क्रम में कल एक टीम गठित कर जांच शुरू की जा रही है। जिसमें अधिक राशि वसूली गई उसकी जांच मुख्य रूप से की जाएगी। विधायक रघुवंशी ने जिले के सभी पीड़ित परिवारों से आग्रह किया है कि कमेटी के समक्ष अपनी बात रखें जिससे इस तरह की अनिमिततायों पर रोक लग सके। जागरूकता ही बचाव है। जांच कमेटी का सहयोग करने का कष्ट करें। आप के हितों की रक्षा हेतु आप भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। कमेटी में ब्रज बिहारी श्रीवास्तव, डॉक्टर एनएस चौहान, डॉक्टर आशीष व्यास, डॉक्टर राजेश गुप्ता शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें