इंदौर। कोरोना के आज 7 नए केस सामने आने से हड़कम्प मच गया। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आज इंदौर ज़िले में #COVID19 के 7 पॉज़िटिव केस आये हैं। मैंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहाँ के नागरिकों से भी मैं विनम्र अनुरोध करता हूँ कि अगर हमने ज़रा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।
128 मिले पॉजिटिव, मौत नहीं
अब तक सेम्पलिंग के बीच इंदौर में 28 दिन में 128 पॉजिटिव सामने आए हैं। किसी की मौत नहीं हुई। अभी जो पॉजिटिव मिले वह संपर्क से पॉजिटिव हैं और सीरियस नहीं यही राहत की बात है।
लोगों ने किया ट्वीट रिप्लाई
सीएम के ट्वीट के बाद राज चतुर्वेदी ने कहा कि '3री 4थी 5वी लहर तो आएगी, आप मुख्यमंत्री है आप राजा है प्रदेश के, आप कढ़े कानून बनाये। लोग मास्क नही पहन रहे, न वैक्सीन लगवा रहै है। आप ही नियम बनाये, ऑक्सीजन,वेंटिलेटर, हॉस्पिटल्स में बेड का इंतजाम रखे। ये प्रकृति है वायरस तो डेल्टा गामा से योटा++ तक जाएगा।'
गौरव जैन ने लिखा 'मेरे प्रिय मामा जी मास्क को लेकर सख़्ती करवाओ पेनल्टी नहि जो मास्क नहि लगा रहा उसको एक तय मूल्य लेकर मास्क दे दिया जाए.....😊@drhiteshbajpai ji'
अंकित शर्मा ने लिखा 'वैक्सिनेशन की गति बहुत ही स्लो चल रही हैं,,,,,सरकार को ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससें कम समय में अधिक लोगों का वैक्सिनेशन हो सकें।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें