शिवपुरी। नगर के फिजिकल कॉलेज शिवपुरी स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर आज मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा पहुंचे। यहां की आबोहवा, वृक्षारोपण और हरियाली देखकर बहुत प्रसन्न हुए और शकील खान व्यायाम निर्देशक फिजिकल कॉलेज की सराहना की। शकील इन सब पेड़ पौधों की देखरेख करते हैं उन्हें 21 सो रुपए पेड़ों के रखरखाव के लिए देने की घोषणा मंत्री ने की और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। फिजिकल के पूर्व छात्र वैभव पांडे ने डीपीएड ट्रेड़ अभ्यर्थियों के लिए एक खेल शिक्षक की जगह निकालने की मांग की, वही एडवोकेट आनंद धाकड़ वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी ने कॉलेज की सड़क ठीक कराने के लिए प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, फिजिकल कॉलेज स्टॉप शादाब अहमद, वीरेंद्र वर्मा, सलामत खान और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें