शिवपुरी। नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी की प्रमुख सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है। पुराने रेलवे स्टेशन तिकोनिया पार्क से होकर पुराने टोल नाके तक डामरीकरण कर तैयार सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यह सड़क मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने खास तौर पर नपा से तैयार करवाई थी। जिसे ठेकेदार ने गारंटी के साथ बनाया था लेकिन गारंटी के अंदर ही सड़क निपट गई थी जिस पर नपा ने ध्यान नहीं दिया और इस सड़क पर सैकड़ों बड़े छोटे गड्ढे मौजूद हैं। जिनमे पानी भरा रहता है। आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोग पैदल तक नहीं निकल पा रहे। जगह जगह गड्ढे से हादसे हो रहे हैं।
हेवी ट्रको से निपटी
उक्त सड़क पर थोक सब्जी मंडी के भारी भरकम ट्रको के साथ उक्त इलाके के ट्रांसपोर्ट वालो के ट्रक भी गुजरते रहे जिसके चलते सड़क निपट गई।
ड्रीम रोड का है सपना
नगर के कमलागंज की थीम रोड की तरह इस सड़क को भी डबल रोड बनाकर ड्रीम या कहिये आदर्श सड़क बनवाने की कवायद हुई थी। जो अब ठंडे बस्ते में है।
लोग बोले सड़क का हो रखरखाव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें