अंचल में गरीबों के स्वास्थ्य के रखवाले डॉक्टर ऋषिस्वर दद्दा की पुण्यतिथि पर नमन
शिवपुरी। जिले में बीमार लोगों को अपने बेहतर इलाज से स्वस्थ करने के चलते जन जन के लाडले बने डॉक्टर एमएस ऋषिस्वर दद्दा की आज पुण्यतिथि है। उन्होंने अपने कुशल व्यवहार और गरीबों की मदद करने के चलते अंचल में ऐसा नाम बनाया था कि लोगों की जुबां पर उनका ही नाम रहता था। आज हम उन्हें याद करते हुए नतमस्तक हैं। अंचल का शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो दद्दा से परिचित ना हो। बेहद सहज, सरल और स्वास्थ्य की दृष्टि से उनका नाम सर्वोपरि था। आज वे भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोग उन्हें याद करते नहीं थकते हैं। उनके जाने के बाद डॉ ऋषिश्वर के दो होनहार सुपुत्र अब जिले को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें जिला टीकाकरण अधिकारी के रूप में डॉक्टर संजय ऋषिस्वर और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के तौर पर छोटे भाई डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्वर जन जन के लाडले बन गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर जो काम किया उसे लोग सदियों तक भुला नहीं सकेंगे। बिना चेहरे देखे लोगों की मदद की थी और जिला अस्पताल को किसी निजी अस्पताल की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था। हम आज इन दोनों डॉक्टर के पिता स्वर्गीय डॉक्टर एमएस ऋषिस्वर की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें