शिवपुरी। अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत सिन्ध परियोजना मड़ीखेड़ा की मोहिनी सागर कोलोनी शिवपुरी में पौधारोपण किया गया। कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी पीएस रघुवंशी, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, मानचित्रकार संतोष जैन, सुरेश राजपूत, प्रीतम सिंह, उपयंत्री एन के शर्मा, महेश उपाध्याय, एटीओ नरेंद्र रघुवंशी, सहा=वर्ग 2 प्रदीप गेबराईकर, एस सीसाहू, सहा.मानचित्रकार शेख उमर बख्श, अनुरेखक आदित्य चौधरी, सुरेश श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, रती राम ,रघुवर शर्मा, एन के सिंह ,भगवत सक्सेना, धर्मेन्द्र शर्मा किशन महिला स्टाफ में स्वाति जैसवार, शहजादी बानो , आशा शिवहरे, मुस्तरी बेगम, आदिस्टाफ एवं कालोनी वासियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अटल सागर पर भी चला अभियान
मड़ीखेड़ा बांध स्थल अनुविभागीय अधिकारी व्ही पी कौशिक,सहायक यंत्री प्रभाकरसिंह परिहार एवं स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें