शिवपुरी। ब्रह्मलीन संत श्री भैरौदास जी सरकार के दोनों आश्रम सतनबाडा खेरें वाले हनुमान जी और शिवपुरी स्थित श्री अर्धनारीश्वर मंदिर पर आज गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। साथ ही भजन, कीर्तन , हवन भंडारा इत्यदि का आयोजन किया गया। शासन के निर्देश अनुसार और कोरोना महामारी को देखते हुए कम संख्या में भक्त जुटे और गुरु पूर्णिमा मनाई गई।
पूरे मंदिर और आश्रम को फूल श्रंगार से सजाया गया था। श्री राम धुन का कीर्तन भी कराया गया। बता दें कि संत श्री भेरौदास जी महाराज का अपने कार्यकाल में खेरें वाले हनुमान जी पर लगातार 12 वर्ष का विशाल यज्ञ, रासलीला ओर लाखो की संख्या में भंडारा आयोजन और भजन कीर्तन इत्यादि कराया जाता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें