श्योपुर। जिले के ग्राम हीरापुर निवासी किशन राजपूत 7 जुलाई सवाई माधोपुर में ब्लड की आवश्यक पड़ी लेकिन जब उनकी ब्लड की आवश्यकता पूरी नहीं हो सकी तो 8 जुलाई को मिशन समर्पण के सदस्य रामखिलाड़ी राजपूत द्वारा अपने मित्र दीपक राजपूत को सवाई माधोपुर लेकर गए वहा दीपक राजपूत डोनर बी पॉजिटिव ब्लड दान किया। निरंतर 4 माह से श्योपुर जिले में मिशन समर्पण टीम ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है साथ ही 4 माह से निरंतर कोरोनावायरस से ही लोगों की सेवा कर रही है तथा वैक्सीनेशन की जानकारी, ऑक्सीजन की जानकारी प्लाज्मा की जानकारी हॉस्पिटल की जानकारी मेडिकल की जानकारी तथा लोगों की आर्थिक सहायता के साथ-साथ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कोरोना काल मैं किया गया है मिशन समर्पण की टीम दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कोरोना काल के खत्म होते ही मिशन समर्पण टीम के सदस्यों ने ब्लड डोनेशन के कार्य में लोगों को जागरूक करने कार्य किया जा रहा है मिशन समर्पण के द्वारा 30 मई को ब्लड डोनेशन कैंप बड़ौदा में आयोजित किया गया था मिशन समर्पण के सदस्य,श्योपुर कोविड टीम के संस्थापक पवन नईवाल ने बताया कि शुरुआत में वह सिर्फ 10 से 12 लोग ही श्योपुर से कार्य कर रहे थे लेकिन वर्तमान में लोगों द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है आज लगभग दो सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वह लोगों की सहायता कर रहे हैं और लगभग 400 से 500 आदमी उनके ग्रुप में जुड़े हुए हैं। पवन नईवाल ने बताया कि वह तीसरे लहर की तैयारी कर रहे हैं श्योपुर में हर प्रकार की सुविधा देने के लिए उनके उनकी टीम कार्य कर रही है श्योपुर जिले के हर वार्ड में लगभग उनके द्वारा टोली की व्यवस्था बनाई जा रही है तथा हर गांव में उनकी टीम कार्य करेगी कुछ ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है तथा भविष्य में भी कई ब्लड डोनेशन कैंप मिशन समय द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिससे कि लोगों को ब्लड समस्या से निजात मिले और लोग जागरूक हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें