इमरजेंसी में दुर्लभ रक्त समूह B- का किया रक्तदान
श्योपुर। बढ़ेरा निवासी रुमाल आदिवासी को इमरजेंसी में रक्त की आवश्यक्ता होने पर मिशन समर्पण टीम के सदस्य पवन नईवाल की सूचना पर तुरंत उपस्थित होकर ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया। पवन नईवाल ने बताया की विष्णु जी मीणा(डोनर )का कॉल उस समय आया ज़ब वह अपने मित्र का बर्थडे मनाने के लिए बाजार मै केक लेने गये थे कॉल आने पर टीम के सदस्य अस्पताल पहुचे ओर रक्त दान करने के बाद अस्पताल में ही हरीश राठौर जी का बर्थडे मनाया गया।
इस अवसर पर समर्पण टीम की तरफ से पवन नईवाल ,शुभम नामा ,सोनू लोधा , हरीश राठौर , रोहित रेगर तथा ब्लड बैंक स्टॉफ मै लक्ष्मण जी गुर्जर, पटेल भाईसाहब इसके आलावा युवा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र जी गुर्जर मोके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें