24 घंटे चली रामधुन और भजन कीर्तन
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री बालाजी धाम मंदिर पर गुरु पूर्णिमा का महापर्व वृहद स्तर पर ना मनाते हुए सूक्ष्म रूप से मनाया गया। सुबह 8:00 बजे से राम धुन प्रारंभ हुई जो पूरे 24 घंटे चली उसके साथ ही गुरुदेव के भजन कीर्तन का भी आनंद लोगों ने लिया। सायंकाल 4 से 5 बजे तक गुरु पूजन का कार्यक्रम चला तत्पश्चात लोगों ने भंडारे का आनंद लिया। कार्यक्रम का किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था इस कारण यहां पर जो बालाजी धाम से निकटतम जुड़े हुए लोग हैं जो महंत जी महाराज के शिष्य है उन्हें ही कार्यक्रम से अवगत कराया गया था और यही कारण रहा कि यहां पर ना के बराबर लोगों की उपस्थिति रही। आपको बता दें कि कोरोना कि चलते पिछले 2 बार से गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम सूक्ष्म शुरू से ही मनाया जा रहा है जबकि इससे पहले श्री बालाजी धाम महंतजी की शोभायात्रा उनके चरण सेवकों द्वारा निकाली जाती थी और अलग-अलग जिलों में जाकर भी गुरुदेव का स्तवन किया जाता था जिससे श्री बालाजी धाम मंदिर की महत्ता के बारे में लोग समझे और जहां पर संकट निवारण हेतु पहुंचे।श्री मेहंदीपुर बालाजी की तर्ज पर यहां भी अर्जी दरखास और भोग विधि के माध्यम से संकट निवारण किया जाता है यही कारण है कि शिवपुरी में श्री बालाजी धाम मंदिर संकट निवारण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है। और अनेकों लोग यहां से अपना कष्ट निवारण कर आज सुखी जीवन काट रहे हैं।
विशेष अतिथि के रूप में पधारी जूना अखाड़े की साध्वी मां कंचन गिरि
श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री बालाजी धाम मंदिर पर जूना अखाड़े की प्रसिद्ध साध्वी एवं महाकाल मानव सेवा की संचालक मां कंचन गिरी विशेष अतिथि के रुप में पधारी जिन्होंने वहां पर श्री बालाजी धाम मंदिर के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नीरज शर्मा एवं राकेश शर्मा से चर्चा की और मुक्त कंठ से श्री बालाजी धाम मंदिर की प्रशंसा की। मंदिर की ओर से मां कंचन गिरि का माला पहनाकर एवं श्रीफल और भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें