श्रेष्ठ कार्य करने वाले गुरुजनों का किया अभिनंदन
शिवपुरी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिवपुरी नगर के प्रातःकाल घूमने वाले मॉर्निंग वॉक के दीवानों ने भदैया कुंड पर गुरु पूर्णिमा गुरुजनों के अभिनंदन के साथ मनाई।
राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र पर तिलक लगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात निशुल्क शिक्षा वर्षों से देने वाले अनगिनत छात्रों को आई ए एस, आई पी एस बनवाने में महती भूमिका निभाने वाले मधुसूदन चौबे, योग शिक्षक तुलाराम चौधरी व अजीत राठौड़ का अभिनंदन रामदयाल जैन, आशुतोष शर्मा, मोनू निशांत बंसल, नीरज खटीक, नरेश पाराशर, विश्वनाथ सिंह, गोबिंद बॉथम, नरेंद्र गौतम व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आरएस पंत द्वारा किया गया। दिवंगत शिक्षक चंद्रपाल सिंह सिकरवार जी,व सतीश गौतम जी का पुण्य स्मरण भी किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, संस्कार भारती की जिलाध्यक्ष रंजीता देशपांडे,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जंडेल गुर्जर का भी अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मधुसूदन चौबे ने कहा कि मॉर्निंग वॉक के दीवानों ने ये कार्यक्रम आयोजित किया, जो खुद लोगो को जल्द उठकर घूमने की प्रेरणा देते है,उस कार्यक्रम में उपस्थिति महत्वपूर्ण है।नियमित रूप से घूमना बेहद जरूरी है,इससे न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,बल्कि शरीर हमेशा फिट रहता है,और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मन वास करता है।
तुलाराम चौधरी ने कहा कि हम तो हमेशा लोगो को योग व्यायाम कराने उन्हें सिखाने के लिए तैयार है आप जल्दी उठिए और कभी भी हमारे पास आइए हम हमेशा लोगो के लिए तैयार है।
अजीत राठौड़ ने कहा कि मुझे तो सारे चिकित्सको ने ये कह दिया था कि तुम कभी चल फिर नही सकते बिस्तर पर ही रहोगे परन्तु आज में न सिर्फ चल फिर पा रहा बल्कि दौड़ रहा हु तो वह योग की ही देन है,इस लिए प्रातः जल्द उठकर घूमने की आदत जरूर डालिये।
संचालन कर रहे आशुतोष शर्मा ने स्वर्गीय चंद्रपाल सिकरवार जी और स्वर्गीय सतीश गौतम जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला कि किस तरह दोनो विभूतियों ने शिवपुरी के कई छात्रों को प्रसाशनिक क्षेत्र में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में रामदयाल जैन ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में नरेश पाराशर,मोनू बंसल,नीरज खटीक,विश्वनाथ सिंह,जितेंद्र पांडेय,पंकज शर्मा,उपेंद्र शर्मा,सनत जैन,भानु बंसल,नरेंद्र गौतम,गोविंद बाथम, रंजीता देशपांडे,हरगोविंद रावत,आदि मॉर्निंग वॉक के दीवाने मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें