भोपाल। राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने अपनी टीम के साथ कोरोना की दूसरी लहर में बेजोड़ काम किया था। बैराड़, पोहरी ही नहीं नरवर से लेकर पूरी विधानसभा में लोगों की मदद की थी। इन कामों की प्रोफाइल भी मौजूद है। जीतू इसी प्रोफ़ाइल में बोलते चित्रों के माध्यम से सीएम हाउस में भैया कार्तिकेय सिंह चौहान से मिले। कार्तिकेय ने एक एक विषय पर जीतू से बात की। बारीकी से प्रोफ़ाइल देखी और समझी फिर जीतू और उनकी टीम की सराहना की। साथ ही संभावित तीसरी लहर के लिये तैयार रहने कहा।
इस मुलाकात को लेकर जीतू राठखेड़ा ने कहा
'चलो कुछ ऐसा कर दिखाएं।
मातृभूमि का कर्ज चुकायें॥
होसला ना गिरने देंगे कभी।
चाहे कैसे आंधी या तूफान आयें॥
ऐसी ही भावना का संबल लेकर मैं आज भैया कार्तिकेय चौहान जी का सानिध्यमयी आशीर्वाद लेकर उनके मार्गदर्शन में समाज सेवा के नये सूत्र लेकर अपनी युवा टीम के साथ अपने मानव सेवा के लक्ष्य के लिए और कदम बढ़ा चुका हूँI
आज मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास पर पहुंचकर कोविड-19 के दौरान मेरी युवा टीम द्वारा समाज सेवा के रूप में जो कुछ बन सका उसके विषय में भैया को मैंने अवगत कराया, जिसके लिए भैया ने मेरी पूरी युवा टीम का उत्साह वर्धन तो किया ही साथ ही और जज्बे के साथ आगे बढ़ने का हौसला भी दिया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें