शिवपुरी। भारत के स्वाधीनता आंदोलन के कालजयी महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज के वीर सेनानी व ऐतिहासिक दिल्ली लाल क़िला मुकदमे के नायक रहे पद्म भूषण कर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लन साहब की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाने व उनके समाधि स्थल के विकास के सम्बन्ध में आर्यावर्त सोशल फाउन्डेशन के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने एक मांग पत्र क्षेत्रीय सांसद डॉ. के. पी. यादव को सौंपा।
एकदिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए लोकसभा सांसद श्री यादव जी प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी कर्नल ढिल्लन साहब की समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर स्मृति हेतु पौधरोपण किया। तत्पश्चात् कर्नल ढिल्लन साहब के पुत्र सर्वजीत ढिल्लन व परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जान अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों के विकास की मांग के क्रम में फाउन्डेशन के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने माननीय सांसद से आज़ाद हिन्द फ़ौज व कर्नल ढिल्लन साहब की स्मृति में शहर के बायपास चौराहे का निर्माण व उनकी आदमकद प्रतिमा की स्थापना तथा पवित्र समाधि स्थल के गरिमामय विकास हेतु प्रस्ताव रख मांग पत्र सौंपा। विदित है कि पूर्व में फाउन्डेशन के आग्रह पर सांसद श्री यादव ने तात्या टोपे समाधि स्थल को राष्ट्रीय संग्रहालय बनाए जाने हेतु मांग को लोकसभा में उठाया था जिस पर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने सकारात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।
कर्नल ढिल्लन साहब ने आज़ादी के पश्चात शिवपुरी को अपना निवास स्थान बनाया। राष्ट्र के प्रति समर्पण व योगदान हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्ष 1997 में कर्नल साहब के जीवनकाल के दरम्यान ही उन पर डाक टिकट जारी किया गया साथ ही वर्ष 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम श्री के. आर. नारायणन जी द्वारा उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
यह बोले नितिन
"कर्नल साहब या अन्य महापुरुषों की स्मृतियों को सहेजने का अर्थ आने वाली पीढ़ियों को आदर्श नागरिक बनाने वाले विद्यालय खोलना है। हमारा विश्वास है कि ये स्मारक राष्ट्रीय चेतना के जागृत केंद्र होते हैं।"
-नितिन शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें