शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण एवं अनमोल पोर्टल में गर्भवती माताओं की एंट्री प्रसूताओं की एंट्री दो दिवस के भीतर पूर्ण किए जाने के निर्देश CMHO डॉक्टर एल शर्मा द्वारा दिए गए एवं उक्त कार्य समय सीमा में संपादित ना होने पर खंड चिकित्सा अधिकारियों bee BCM BPM व संबंधित एएनएम का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की जाने की चेतावनी भी दी गई। सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम को अभियान के रूप में संचालित किए जाने के क्रम में डॉक्टर ए एल शर्मा CMHO shivpuri द्वारा शनिवार 10 जुलाई 2021 को समस्त विकास खंडों में मैदानी कार्यकर्ताओं जैसे ANM ,cho आशा सहयोगिनी की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए । जिस के क्रम में समस्त विकासखंड में मैदानीकार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। एवं उनके परत निराकरण के निर्देश दिए गए। CMHO डॉक्टर ए एल शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर परमैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली गई ,समीक्षा बैठकों में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल प्रकाश व्यास द्वारा भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गई।समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के सीएम लाइन के प्रकरणों की उप स्वास्थ्य केंद्र बार एवं ANM बार समीक्षा की गई एवं समीक्षा में पाया गया कि प्रसूता की समग्र आईडी एवं खाते की जानकारी की एंट्री अनमोल पोर्टल में ना होने के कारण लंबित हैं। अतः CMHO द्वारा समग्र आईडी व खाते की जानकारी आशा आशा सहयोगिनी के माध्यम से प्राप्त कर ANM को दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। खंड चिकित्सा अधिकारियों BPM BCM bee को डाटा ऑपरेटर के माध्यम से संस्था पर हुए प्रसवो की एंट्री अनमोल पोर्टल के फैसिलिटी मॉड्यूल मैं अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए ।साथ ही प्रसूता के बच्चों की संख्या की एंट्री हेतु ANM से जानकारी प्राप्त कर उसकी एंट्री अनमोल पोर्टल पर किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे जन हितग्राही योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा मेटरनिटी वार्ड में डॉक्टर ए एल शर्माCMHO महोदय द्वारा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें प्रसूता से चर्चा की गई एक प्रसूता कृष्णा प्रदीप बैश्य निवासी थरखेड़ा जिसकी डिलीवरी 10 जुलाई 2021 को सतनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हुई थी उसके एमसीपी कार्ड पर ANM संजीदा खान उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव विकासखंड नरवर द्वारा एमपी आईडी समग्र आईडी एवं खाते की जानकारी की प्रविष्टि नहीं की गई थी। इस लापरवाही हेतु CMHO डॉक्टर ए एल शर्मा द्वारा उक्त ANM का एक दिवस का वेतन काटा गया और दोनों विकास खंड सतनवाड़ा व विकासखंड नरवर में आयोजित समीक्षा बैठक मैं CMHO डॉक्टर एल शर्मा द्वारा ANM को एमसीपी कार्ड पर अनिवार्य रूप से सीआईडी एवं समग्र खाते की जानकारी की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। CMHO डॉक्टर ए एल शर्मा द्वारा विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित मैदानी कार्यकर्ताओं ANM cho आशा सहयोगिनी इत्यादि के वेतन काटे जाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें