Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: 'निजी स्कूल संचालक 12 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, प्रभारी मंत्री को सोपेंगे ज्ञापन व चाबियाँ'

शनिवार, 10 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मध्यप्रदेश शासन के तुगलकी फरमान व RTE की फीस प्रतिपूर्ती न होने से नाराज। 
-बोले, हमारी मांग है, कि बालकों , पालकों , संचालकों और टीचर्स स्टाफ के हित को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से स्कूल ओपन किये जायें
शिवपुरी। निजी स्कूल संचालक 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। शिवपुरी , जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में स्कूल न खोलने के तुगलकी फरमान के विरुद्ध सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही शिवपुरी जिले के समस्त स्कूल संचालकों ने भी 12 जुलाई को स्कूल पूर्णतः बंद रखकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, प्रदेश समिति से प्राप्त निर्देश अनुसार व जिला समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 12 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट पर सभी स्कूल संचालक एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री व कलेक्टर को महत्वपुर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सोपेंगे, तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी को अपने अपने स्कूलों की मेन गेट की चाबियाँ ज्ञापन प्रति के साथ सोपेंगे, जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया है, कि  प्रदेश में स्कूलों को छोड़कर सब कुछ तो खोल दिया गया है, यहां तक कि रविवार भी अनलॉक कर दिया गया है, अन्य कुछ प्रदेशों में भी 15 जुलाई से स्कूल खुलने जारहे हैं, तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं, स्कूल ओपन न होने से बालकों का जहां बौद्धिक स्तर डाउन जा रहा है, वहीं उनका शारीरिक विकाश भी प्रभावित हो रहा है, पालक भी चाहते हैं कि बच्चे स्कूल जाएं, साथ ही स्कूलों का टीचर्स स्टाफ भी अधिकांशतः बेरोजगार होकर घर बैठा हुआ है, जिनका जीवन यापन दुर्लभ हो रहा है, वहीं स्कूल संचालकों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है, दूसरी हमारी मांग यह भी है कि शासन द्वारा RTE के तहत शिक्षारत छात्रों की फीस प्रति पूर्ति  2018-19 व 2019-20 और 2020-21 तीन वर्ष की कंप्लीट नहीं की गई है, जो कि जुलाई माह में ही की जावे, तीसरी प्रमुख मांग यह भी है, कि बगैर निरिक्षण परीक्षण के आगामी 5 वर्ष के लिए मान्यता रिनुअल की जावे, जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं, व RTE की फीस प्राप्त नहीं होती है, और मान्यता रिनुअल की मांग नहीं मानी जाती है, तब तक शिक्षा विभाग को किसी प्रकार की जानकारी , मेपिंग फीडिंग आदि कार्य संचालकों द्वारा नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129