शिवपुरी। भारत विकास परिषद जिसकी स्थापना 10 जुलाई 1963 को एक पवित्र उद्देश्य को लेकर हुई ,जिसमें हम सब स्वामी विवेकानन्द जी के स्थापित आदर्शों के दृष्टिगत *स्वस्थ,समर्थ ,एव संस्कारित भारत निर्माण* के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं । शाखा वीर तात्याटोपे विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन करती रही है शाखा ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सुबह सबसे पहले शा खा के सभी सदस्य अपने दुपहिया वाहनो से काली माता मंदिर पर एकत्रित होकर शहर की गली गली जाकर आवारा पशुओ को चारा खिलाया यह एक अनूठा प्रयास है तद उपरान्त व्रद्धाश्रम मे वर्द्ध जनो को फल वितरण किया गया इस अवसर पर प्रांतीय सेवा प्रकल्प प्रमुख श्री हरीओम अग्रवाल जी प्रान्तीय संयोजक रक्तदान श्री कपिल भाटिया जी शाखा अ ध्यक्ष दीपक सिंघल कोषाध्यक्ष संजेश अग्रवाल श्री सुरेश बंसल, कार्यक्रम संयोजक श्री अमित मित्तल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए। परिषद द्वारा 27जून से सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है उसी के तहत शाखा की मात्र शक्ति द्वार 3 वैक्सीनेशन कैम्पो का आयोजन किया जा चुका है। यह जानकारी शाखा प्रचार सचिव श्री नीरज जैन व शाखा सचिव श्री संदीप अग्रवाल ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें