शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चन्देल का जिले में कार्यकाल सदा याद रखा जाएगा। वर्दी के रोविले अंदाज के बावजूद एक संवेदनशील पुलिस अधिकारी की भूमिका उन्होंने खुब निभाई है। साथ ही जिले को ऐसी सौगाते भी दे दी हैं जो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों के काम भी आती रहेंगी। इनमें सालों से बंद पुलिस अस्पताल को शुरू करवाना, संसाधनों को जुटाकर डॉक्टरों की तैनाती करवाई, पुलिस स्टाफ के मांगलिक आयोजन के लिये भवन की स्थापना, पेट्रोल पंप की स्थापना, नगर के प्रमुख हाइवे पर चोकीयो की स्थापना के साथ कुछ अन्य कार्य भी जिले की आवाम कभी भूल नहीं पाएगी।
कोरोना में जन जन के लाडले बने
सादगी की प्रतिमूर्ति एसपी राजेश ने पहले कलेक्टर अनुग्रह पी फिर कलेक्टर अक्षय सिंह के साथ कोरोना की लड़ाई दिलोजान से लडी। आमजन की चिंता में वह ठीक से सोये तक नहीं। यही वजह है कि वे सभी के लाडले बन गए।
अब पुलिस कर्मचारियों के साथ किया योगा, श्रमदान एवं साफ-सफाई तो बनी मिसाल फिर सभी पुलिस थानों में भी हुआ योगा एवं साफ-सफाई
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को रविवार को प्रात: योगा करने एवं बाद में थाने के अभिलेखों के रखरखाव एवं परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। आज दिनांक 11.07.21 को पुलिस परेण्ड ग्राउण्ड में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों के साथ योगा एवं प्राणायाम किया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा ओपन जिम के पास ग्राउण्ड में श्रमदान किया। इधर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थानों के अभिलेखों का रख-रखाव एवं थाने में उपलब्ध आर्म्स एंड एम्युनिशन तथा थाना परसिर की साफ-सफाई का कार्य किया गया। साफ सफाई में थाने पर उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया, साथ ही साथ पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी करवाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में योगा एवं प्राणायाम कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव एवं पुलिस लाईन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें