शिवपुरी। नन्हें हाथ जब पौधरोपण हेतु अग्रसर होते हैं तो प्रकृति भी प्रसन्नचित मनोभावों से जीवजगत को अमूल्य जीवनदायी उपहारों की सौगात पुरुस्कार स्वरूप प्रदान करती है, कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है महाआर्यदेव ने जिन्होंने अपनी बहन दिव्यांशी धाकड़ और माँ सीमा धाकड़ के साथ मिलकर फलदायी, छायादार पौधा लगाकर अपना 5वां जन्मदिन मनाया ।। इस अवसर पर शहर के समाजसेवी एवं मार्केटिंग प्रतिनिधि नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि निश्चय ही नई पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति यह लगाव वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए बेहद प्रेरणादायी और अतुल्य सिद्ध होगा और व्यक्ति को निजी स्वार्थ से इतर हटकर अपनी क्षमतानुसार सेवार्थ भाव को दृष्टिगत रखते हुए जीवन में खूब वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम जब भी खुशियाँ मनाएँ, एक एक पौधा अवश्य लगाएं। वृक्ष लगाकर हम प्रकृति को सुरक्षित रख सकते हैं और पर्यावरण को सन्तुलित बनाये रख सकते हैं। सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप के सदस्य कृष्णा धाकड़, धर्मेन्द्र धाकड़, विवेक एनके धाकड़, नीतू धाकड़, शिम्मी धाकड़, विकास धाकड़ सेंकी, शिल्पी धाकड़ ने कहा की आप सभी भविष्य में अपने जन्मदिन पर घर के आसपास, पार्क जहाँ भी पौधरोपण करने हेतु उपर्युक्त स्थान मिले वहाँ पर पौधरोपण करें और पौधे को सम्पूर्ण पेड़ बनाने का संकल्प ले जो की हमारे रिश्ते को आजीवन यादगार बना दे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें