Responsive Ad Slot

Latest

latest

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाए) से की मुलाकात

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। Railway Up Downers Progressive Welfare Association के प्रदेश अध्यक्ष Kamlesh Sain के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने West Central Railway, Jabalpur के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाए) श्री ब्रजेन्द्र कुमार से एसोसिएशन की माँगो के संबंध में बैठक का आमंत्रण प्राप्त होने पर, आज मुलाकात की एवं दैनिक व सामान्य यात्रियों की समस्याओ एवं माँगो को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के समक्ष रखा गया | एसोसिएशन की प्रमुख माँग #MST एवं सामान्य टिकट का प्रस्ताव रेल बोर्ड के समक्ष रखकर जल्दी ही यह सुविधा पुनः प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है| इसके साथ ही अध्यक्ष Kamlesh Sain ने भोपाल-बिलासपुर एक्स., दमोह-भोपाल राजरानी एक्स. एवं झाँसी-इटारसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ करने की माँग रखी, जिस पर सहमति जताते हुए मु.वा.प्र. ने इन सभी ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ करने हेतु इसका प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेज दिया है| मु.वा.प्र. ने बताया कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों एवं सामान्य यात्रियों की पीड़ा को समझते है जोकि उन्हें ट्रेनों के सामान्य परिचालन व #MST बंद होने से हो रही है | क्योकि रेल हमेशा से ही आमजन के लिए सहज, सरल, सुगम व सस्ता सार्वजनिक परिवहन का साधन रहा है अतः इन ट्रेनों का परिचालन भी जल्दी ही सुनिश्चित किया जावेगा | इसके साथ ही भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का परिचालन प्रातः बीना की ओर से प्रारंभ करने पर सहमती जताई है एवं इसका प्रस्ताव भी बोर्ड को भेज दिया गया है| एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाए) का आभार जताया तथा बिटिया मनीषा द्वारा बनाई गई पेंटिंग स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उप महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल श्री अविनाश पांडे से भी सौजन्य भेंट की | इस अवसर पर संघ अध्यक्ष कमलेश सेन उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, वरिष्ठ सदस्य मुन्ना लाल जैन व सदस्य ललित राय शामिल रहे |
#MST_For_Updowners
Shivraj Singh Chouhan Office of Shivraj CM Madhya Pradesh Ashwini Vaishnaw Jansampark Madhya Pradesh West Central Railway Jyotiraditya M Scindia DRM Office Bhopal Ministry of Railways, Government of India Kamlesh Sain

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129