विजयपुर। श्योपुर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के पटवारी संवर्ग निरंतर किसानों व शासन के मध्य कड़ी के रूप में कार्य कर शासन की अधिकाँश योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रहा है। यह कि अल्प संसाधनों के बावजूद मध्यप्रदेश का पटवारी शासन व किसान हित के प्रति दृढसंकल्पित होकर विभिन्न प्रकार के तकनीकी साफ्टवेयरों, मोबाइल ऐप, बेब पोर्टल टीएसएम् मशीन तकनीकी
उपकरणों आदि पर तकनीकी व विभागीय कार्यों का कुशल संपादन कर रहा है साथ ही शासन के 56 विभागों
का कार्य कर रहा है जिससे कृषकों में शासन की उज्वल छवि निर्मित होकर उनका आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण होने के साथ ही राजस्व विभाग म.प्र. शासन को भारत सरकार द्वारा निरंतर सम्मान प्राप्त हो रहा
है। यह कि चौबीसों घंटे सातों दिवस निरंतर कार्यों के संपादन किये जाने के उपरान्त भी आज तक वर्षों से पटवारी संघ की न्यायोचित मांगे के सम्बन्ध में निरंतर ज्ञापन देने व अवगत कराने के उपरांत भी शासन द्वारा निराकरण नहीं किया गया है ।
शासन द्वारा विगत कई वर्षों से केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है किन्तु कोई मांग पूर्ण नहीं की गयी है प्रदेश के पटवारियों में निराशा का भाव होकर मनोबल प्रभावित हो रहा है व आये दिन पटवारियों की मौते हो रही है।
पटवारी संवर्ग की प्रमुख मांगों का विवरण निम्नानुसार है
पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान , वेतनमान विसंगति को दूर की जाए पटवारियों द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं ऑनलाइन कार्य निरंतर संपादित किए जा रहे हैं परंतु अभी तक हमें 2800 ग्रेड पे न देते हुए 5200-20000+2100 दिए जा रहे है मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर राजस्व मंत्री के द्वारा भी पटवारियों का वेतन मान 5200-20000+2800 ग्रेड पे किए जाने हेतु वर्ष 2019 में लिखित आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक हमे 5200-20000+2800 ग्रेड पे वेतन मान नही दिया गया है
अपने गृह जिले मे पदस्थापना को लेकर पटवारियो ने बताया कि वर्तमान में पटवारियों की भर्ती प्रदेश स्तर पर की गई है जबकि पटवारियों का पद जिला स्तरीय है कई जिलों के विखंडन किए जाने के फलस्वरुप वर्तमान में नवनियुक्त पटवारी अपने गृह जिले से लगभग 800 किलोमीटर दूर पर पदस्थ होकर कार्य कर रहे हैं स्थिति यहां तक है कि दूरी अधिक होने से लगभग 15 पटवारी मर चुके हैं प्रदेश भर में बाहर पदस्थ नवनियुक्त पटवारियों को उनके गृह जिलों में पदस्थ किया जाए
नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किए जाएं
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा के शासन द्वारा आगामी 15 दिनो में पटवारियों की सभी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करने हेतु मजबूर होगा |
मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा तय आंदोलन की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है-दिनांक 25 जून (शुक्रवार) को तहसील स्तर पर ज्ञापन, 29 जून को जिला स्तर पर ज्ञापन व प्रेसवार्ता,
7 जुलाई को सारा एप्प से लोगआउट होकर मोबाइल से अनस्टाल करना,
7 जुलाई से 9 जुलाई तक – काली पट्टी व काला मास्क लगाकर कार्य करना,
12 जुलाई – भूअभिलेख को छोड़कर समस्त कार्य का बहिस्कार,
2 अगस्त से 4 अगस्त तक- सामूहिक अवकाश तीन दिवस का,
3 अगस्त 2021 को -जिला स्तर पर रैली व ज्ञापन (स्मरण पत्र),
5 अगस्त को -सारा वेब पोर्टल वेबजीआईएस सहित समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार ,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें