शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन (ट्रस्ट) के द्वारा द्वितीय बार स्थानीय आर्शीवाद हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 254 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यहां मुख्य रूप से केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन (ट्रस्ट) की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा यहां लगातार कोरोना वैक्सीनेशन शिविर स्थानीय रहवासियों व आमजन के लिए लगाया गया जहां केम्प में अब दो शिविरों में 300 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है प्रथम शिविर में जहां 66 लेागों को वैक्सीनेशन हुआ तो वहीं दूसरे शिविर में 254 लोगों को कोरोना के टीके लगे जबकि अधिकांश करीब दो सैकड़ा लोग बिना टीके के ही वापिस लौट गए क्योंकि यहां वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद स्टॉक में उपलब्ध नहीं हो सकी। इसके अलावा केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन (ट्रस्ट) की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने समस्त आमजन से अपील की है कि 8 जुलाई को भी स्थानीय आर्शीवाद हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर यहां शिविर में पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते है। बता दें कि द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर भी पहुंचे जिन्होंने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरूस्त देखकर प्रसन्नता जताई साथ ही आमजन के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगाने पर केन्द्रीय मानव अधिकार संगठन (ट्रस्ट)संगठन के प्रति आभार भी माना कि उन्होंने इसकी पहल की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें