कैलारस। थाना क्षेत्रान्तर्गत सपेरा बस्ती गुलपुरा में कलरात्रि में महिला चंदा पत्नी स्व लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 59 साल की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी घटना की सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस मोके पर पहुचकर जांच में जुटी है महिला सपेरा बस्ती गुलपुरा में अपनी पुत्री नीतू के साथ रहती थी महिला के सिर व मुह पर चोट के निशान है। घटना 7 जुलाई की रात्रि को हुई है जिसकी सूचना सुबह कैलारस पुलिस को मिली घटना स्थल पर कैलारस एस डी ओ पी शशिभूषण सिंह रघुवंशी ,उपनिरीक्षक प्रताप सिंह लोधी व पुलिस बल मौके पर पहुचकर घटना स्थल पर लोगो से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने में लगी है वही मृतका की पुत्री नीतू यादव से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें