भोपाल। प्रदेश की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने भतीजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उनके ह्रदय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के प्रति अगाध श्रद्धा है और आप दादा को कभी नहीं भूलती। कल जैसे ही मंत्री सिंधिया को नागर विमानन मिला, तो पुराने समय की याद ताजा हो गईं जब स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी को भी यही विभाग मिला था। उन्ही यादों के पन्नो पर हस्ताक्षर करते हुए श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कुछ इस तरह ट्वीट कर बधाई दीं।
'जिस पद पर भरी ’दादा’ ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान! प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मंत्रिमंडल में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर अपने आत्मीय @JM_Scindia को स्नेह भरी शुभकामनाएँ। यह मौका है भाई श्रीमन्त माधवराव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देने का!
@यशोधराराजे सिंधिया'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें