महामारी से शोकजदा परिवारों के बीच सांत्वना देने पहुंचे कक्काजू
शिवपुरी। पूर्ब केबिनेट मंत्री एबं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू महामारी के दौरान देहान्त होने बाले परिबारों के यहां शोक शांत्वना देने पहुंचे जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि कक्काजू शिवपुरी सहित पौहरी, भटनावर, कोलारस, लुकबासा, बदरबास,विजरौनी,दीगोध एबं मैगोना में शोक संतृप्त परिवारों के यहां सांत्वना देने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाते हुये कहा कि जहां भी मेरी आबश्यकता पड़े बहां में हमेशा आपके साथ हूं इस दौरान पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन्सान की उम्र बढ़ने के साथ शरीर की ऊर्जा कम होती जाती है इसलिये देश के बिकास को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिये नये युवा राजनीति एबं अन्य क्षेत्रों में आगे आयें और एक नई क्रान्ति लायें शोकित परिवारों में शिवपुरी मैं बाजिद अली, केके खण्डेलबाल,चन्द्रप्रकाश वर्मा,विनोद सेंगर,लक्ष्मीनारायण धाकड़,सर्बेश अरोरा,गोबिन्द गर्ग,पुनीत शर्मा,उपेन्द्र तोमर,जकी एबं फसी खान, करीम मियां, मोनू रजक ब बब्बू नागर के यहां तथा पौहरी में अशोक शर्मा पण्डा जी,भटनावर में आचार्य सुरेन्द्र त्रिवेदी, विजरौनी में आजाद वर्मा, लुकबासा में इन्द्रभान सिंह रघुबंशी,दीगोध में लम्पू सरपंच मैगोना में रामवीर सिंह यादव एबं बदरबास में घनश्याम बिंदल जी के यहां जाकर शोक व्यक्त किया इस दौरान रास्तों में कई स्थानों पर कक्काजू का स्वागत भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निबासियों द्वारा किया गया केपीसिंह कक्काजू के इस दौरे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा,राजेन्द्र गर्ग,बासित अली,विजय चौकसे,संजय बेचैन,राजेश बिहारी पाठक,मोहित अग्रबाल,लालू रघुबंशी,केके खण्डेलवाल,नरेन्द्र जैन भोला,सरबन धाकड़,राजेन्द्र गुर्जर,आलोक शुक्ला,राजकुमार यादब,आफाक अन्सारी,बंटी शर्मा,अर्जुन इकलोदिया,सिद्वार्थ चौहान,मोनू रजक आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें