Responsive Ad Slot

Latest

latest

अंकुर अभियान में अधिक से अधिक पौधों का करें रोपण: कलेक्टर अक्षय सिंह

शनिवार, 24 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama

        (सांस नहीं – आस नहीं)
 अंकुर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य
जैसे पोधारोपण को एक सामाजिक संस्कार का रूप देना , पौधारोपण कार्यक्रम मे व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करना , प्रदेश की भूमि को हरा भरा करना , प्रकृति को प्राण वायु से समृद्ध करना , वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना  तथा भू जल संबर्धन मे मदद करना ! आओ हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाए एवं इन उद्देश्यों की पूर्ति करे ! हम सभी का यह दायित्व है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने भविष्य की रक्षा करे
“आओ पेड़ लगाए हम – साँसे हो रही कम”
 इस महायज्ञ मे अपना योगदान दें, इसी क्रम में अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक विद्यालय धुवानी पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में जिला कलेक्टर महोदय आदरणीय अक्षय कुमार उपस्थित थे उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर महोदय एवं जिला प्रशासन में श्रीमती शिवांगी अग्रवाल उपस्थित थे संस्था पर कुल 51 पौधों का रोपण किया गया जिनकी सुरक्षा की जानकारी संबंधित संस्था प्रधान सहित पूरे स्टाफ द्वारा ली गई एवं आसपास की संस्था के शिक्षक भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधारोपण कर वायुदूत ऐप पर अपलोड किए गए कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम जी के साथ जनशिक्षक लोकेश बोबल अरविंद सरैया ,दीवान शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा प्रभारी शमीना हुसैन, निशा बुंदेला,आशा परिहार और रेखा सैन भी उपस्थित थे।
बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने अवगत कराया कि जहां पर लोग पानी तथा अन्य कारण से वृक्षारोपण करने के इच्छुक नहीं होते वहीं पर इस संस्था में चारों महिला शिक्षिका होने के बाद भी उनके द्वारा वृक्षारोपण कर एवं उन्हें सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण को समाज से जोड़ना है वृक्षारोपण की वर्तमान में कितनी महती आवश्यकता है इन सबको हमको कितनी आवश्यकता है कोरोना काल में महसूस कर चुके है। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर के अनुसार शिवपुरी विकासखंड के अंतर्गत 5000 पौधों का रोपण करने का एक लक्ष्य रखा गया है जिन्हें लगाने हेतु अथक प्रयास सभी जन शिक्षक साथी एवं संस्था प्रभारियों के माध्यम से किए जा रहे हैं तथा उन्हें वायु दूत पर अपलोड किया जा रहा है जन शिक्षा केंद्र सेवड़ा में सबसे सबसे अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1401 पौधे रोपे जाएंगे इसे संबंधित जन शिक्षक रविंद्र द्विवेदी एवं वहां पदस्थ संस्था प्रभारी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका का  निर्वहन किया जा रहा है शानदार आयोजन के लिए जिला परियोजना समन्वयक सहित सभी स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं 30 तारीख तक अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु सभी को निर्देशित किया।
इसी क्रम में बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे संस्था प्रभारी , जन शिक्षक , जन शिक्षा केंद्र प्रभारी जो शिवपुरी विकास खंड मे निर्देश अनुसार सबसे अधिक पोधा रोपण करेंगे उन्हे जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन मे सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129