शिवपुरी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के शिवपुरी, गुना स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 01103/01104 झांसी-बांद्रा टर्मिनस-झांसी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल तथा 02199/02200 झांसी-बांद्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय का एक-एक कोच अस्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह कोच गाड़ी संख्या 01103 झांसी-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल में दिनांक 01.08.2021 से 29.11.2021 तक झांसी स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 01104 बांद्रा टर्मिनस-झांसी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल में दिनांक 03.08.2011 से 01.12.2021 तक बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से लगाया जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02199 झांसी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल में दिनांक 05.08.2021 से 25.11.2021 तक झांसी स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल में दिनांक 07.08.2011 से 27.11.2021 तक बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से लगाया जाएगा।
कोच कंपोजीशन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्क्त डिब्बा बढ़ जाने से इन गाड़ियों में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे। यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें