शिवपुरी। अनुज जयदीप चौरसिया ने आज प्रातः जिला अस्पताल पहुँचकर B- ब्लड डोनेट किया। यह रक्त मुश्किल से मिलता है। जयदीप पिछले कई सालों से रक्तदान कर रहे है और साल मे कम से कम 3 बार रक्तदान जरूर करते है मंगलम ब्लड ग्रुप श्री जयदीप चौरसिया और रक्तदान मोटिवेटर श्री आकाश खटीक का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें