शिवपुरी। खेती किसानी के लिहाज से बारिश की अभी जोरदार आवश्यकता है लेकिन देर से आई बारिश ने जानलेवा गर्मी से हल्की राहत प्रदान कर दी है। नगर में रात से बूंदाबांदी तो कभी हल्की तेज बारिश से घरों के बाहर का मौसम कुछ राहत भरा हो गया है। हालांकि झील झरनों के लिहाज से तेज बारिश की दरकार है। इधर शिवपुरी श्योपुर मार्ग स्थित कूनो नदी रात भर हुई बारिश के चलते सुबह पो फटने के पहले इतराती नजर आई।सुबह 7 से 9 के बीच नदी में पानी की जोरदार आवक रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें