दिल्ली। करीब डेढ़ साल बाद ग्वालियर सिंधिया राजघराने के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पद हासिल हो गया है। इस बीच उन्हें आईना दिखाने की लाख कोशिशें विरोधियों पर उल्टी पड़ती रहीं। कान्ग्रेस नेता कमलनाथ को अपनी करिश्माई शैली से तख्तोताज पर बिठाने वाले सिंधिया को गंदी राजनीति का शिकार होना पड़ा था। लेकिन कहते हैं न कि सो सुनार की ओर एक लुहार की कहावत को सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को गिराकर सिद्ध कर दिया था। तब ही से उन्हें मंत्री पद मिलने की आहट सुनाई दे रही थी लेकिन विश्व स्तरीय कोरोना भी सिंधिया की राह रोके रहा। इस बीच कोरोना में लोगों की दिल्ली से पल पल खबर लेकर मदद करना उन्होंने जारी रखा था। प्रदेश के कई नगर उनकी मदद से कोरोना में जंग लड़ सके। जबकि इसके पहले अंचल के साथ उज्जैन आदि शहरों के लिये उन्होने कई विकास के कामो को लेकर पत्र लिखे ओर दिल्ली में सम्बंधित मंत्रियों से मुलाकात कर फंड स्वीकृत कराए। बता दें कि बिना कौतूहल किये सिंधिया विकास की इबारत लिखते रहे हैं। शिवपुरी जिले की कई बड़ी सौगात इस बात का उदाहरण हैं। खैर आज उन्हें पीएम मोदी के आज तक के सबसे बड़े मंत्रिमंडल विस्तार में चौथे क्रम पर शपथ दिलाई गई है। राजनीति में उनका अनुभव, जानकारी और दुरद्रष्टि सिंधिया का कद बढ़ाएगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रदेश के धुरंधर नेताओ में भी सिंधिया की ताजपोशी से खलबली मच गई है। आने वाला समय देखते हैं क्या गुल खिलायेगा। इसी के साथ ग्वालियर अंचल के युवा तुर्क सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनने की दिल की गहराइयों से बधाई।
आपका ही
विपिन शुक्ला, एडिटर इन चीफ मामा का धमाका डॉट कॉम शिवपुरी

Bahut hi badhiya khabar Mama Ji aapke Andaaz mein main aur shrimant Maharaj Sahab ko bahut bahut badhaiyan
जवाब देंहटाएंShivpuri ko khajuraho Ke Tarah arodram Ke suvidha daykar khasi,orchar,datiya tourism center dovlop Kiya ja sakta hay
जवाब देंहटाएंCongratulations. The right decision of our Prime minister at the right time once again.
जवाब देंहटाएं