शिवपुरी। सेवा निवर्ती का पल जीवनभर याद रहता है। साथियों से बिछड़ने की इस घड़ी को यादगार बनाने के लिये समारोह आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नगर के मा वि छावनी क्र1 शिवपुरी मैं प्रधान अध्यापक श्री अजमेरसिंह यादव द्वारा गोविंद शर्मा और सोनेराम धाकड़ का सेवा निवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीपक पाण्डे जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी, ए. के . रोहित सहायक संचालक, मनोज निगम बी ई ओ, अंगदसिंह तोमर बी आर सी, अरविंद सड़ैया सी ए सी एवं संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें