मुम्बई। जानेमाने फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है, इस वीडियो में अजय देवगन देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित एक कविता अपनी आवाज में सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी ये कविता दिल छू जाने वाली है। अजय देवगन ने अपनी इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने देशभक्ति और देश के जवानों से जुड़ी कई बातें कहीं हैं। अजय देवगन ने कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम किया है। जिस वजह से उनके अंदाज में ये कविता और भी खूबसूरत लग रही है।
अजय देवगन ‘सिपाही’ कविता को इस वीडियो में पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा ‘भारत के बहादुरों को दिल से श्रद्धांजलि” आपको बता दें कि, 26 जुलाई को देशभर में कारगिल दिवस मनाया गया था। जिसके लिए अजय ने इस कविता को शेयर किया है।
सुनकर रो पड़े अक्षय कुमार, बोले – कितनी बार दिल जीतोगे यार
अजय देवगन का ये कविता वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, अक्षय कुमार के साथ इस वीडियो की तारीफ अभिषेक बच्चन ने भी की है
अजय देवगन की कविता बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को बेहद पसंद आई है, उन्होंने इस कविता को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ”जब कभी असल जिंदगी में इमोशंस के बारे में बात आती है तो मैं इतना ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हूं, लेकिन अजय की इस कविता को सुनकर मेरे आंसू बह गए। मुझे कभी नहीं पता था कि उनके अंदर इतना अच्छा एक कवि भी छिपा हुआ है। और कितनी बातों पर दिल जीतोगे यार ” इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही अक्षय कुमार ने फिर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ” मुझे बस अभी ही पता चला कि इस शानदार कविता को मनोज मुंतशिर ने लिखा है, जिसे अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है” अजय देवगन की आवाज में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। अक्षय कुमार के अलावा भी कई बड़े सितारों ने इसे शेयर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें