सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत नही कर रहे सुनवाई
-लोग बोले लोहे का पोल होता तो बदलकर कर लेते खेल
शिवपुरी। नगर के साइंस कॉलेज के सामने और फिजिकल स्थित सरकारी स्कूल के गेट के बाहर बिजली का खम्बा 4 अगस्त को टूट कर हवा में झूल गया जो केवल के सहारे लटका है। इसे लेकर बिजली कम्पनी को फोन लगाए किसी ने नही उठाया। तब भोपाल फोन लगाकर 07752551222 नम्बर पर शिकायत दर्ज 5 अगस्त को कराई किन्तु अंधेर गर्दी में डूबे विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंगी। सेकड़ो लोग ओर तकरीबन जिले के अधिकारी टीबी टावर रोड से निकलते है लेकिन तब भी बिजली कम्पनी द्वारा खम्बा नहीं बदला गया और शायद हादसे का इंतजार कर रहे है। कोई जान हानि हो या स्कूल आने वाले छात्रों के साथ कोई दुर्घटना हो इसलिए खम्बा नही बदला गया। इसे लेकर 25 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई तोअधिकारियाँ कि मनमानी का आलम देखिए की भोपाल से 25 अगस्त की शाम को 7 बजकर 17 मिनिट पर मेसेजआया कि शिकायत का निराकरण कर दिया गया है जबकि आज भी वह खम्बा केवल के सहारे लटका हुआ है। जिला प्रशासन की नाक के नीचे का यह आलम है तो आम जन की समस्याओं क्या हाल होगा। सुशील अग्रवाल संभागीय कोषाध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें