शिवपुरी। विश्वहिंदू परिषद स्थापना दिवस वार्ड 14 लालमाटी पर मनाया गया। जिसमे उपेंद्र यादव जिला संयोजक के द्वारा बताया गया कि विहिप की स्थापना हिदूओ को संगठित संस्कारित ओर अधर्म के खिलाफ जागरूक रहे एंव समाज मे व्याप्त छुआछूत जैसी गंभीर समस्याओं से समाज को विघटन होने से बचाना है एंव साथ उनके सहयोगी संदीप सिंह जिला सह संयोजक के द्वारा संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया एंव नवीन कार्यकरिणी घोषित की गई ऐसे मौके पर नगर अध्यक्ष प्रवीण पमार, प्रखंड मंत्री नितेष गोस्वामी, नगर मंत्री रमेश कुशवाह, घनश्याम, बालगिरी,जीतू ओझा, मस्तराम ,पंकज, आकाश, अंकेश, सतीश आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें