शिवपुरी। अपने पिता जी की बाइक समझकर दो युवक बाइक पर बैठे रहे। इसी दौरान बड़े चोर ने बाइक का लॉक तोड़ डाला फिर बाइक उठाकर चलते बने। दूसरा छोटा चोर पीछे से जाकर बाइक पर बैठ गया और दोनों रफूचक्कर हो गए। दरअसल सीसीटीवी में कैद यह घटना हीरो डीलक्स motersycl एमएम हॉस्पिटल चोरी की है। राजकुमार वंशकार उम्र 24 निवासी करेरा हाल निवास शिवपुरी जिनकी पत्नी एमएम अस्पताल में नर्स हैं। उनकी मोटरसिकल रात 11 बजे अस्पताल के सामने खड़ी थी, दो लड़कों ने उठा ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। ब्रांड न्यू गाड़ी का अस्थाई नंबर उस पर लगा है। जरा पहचानिये चोरों को तो कोतवाली पुलिस को बताइये। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें