शिवपुरी। राजस्व महकमे में बरसों शिवपुरी जिले में पटवारी रहे रहमत अली का कल ग्वालियर में इलाज के दौरान इन्तिक़ाल हो गया है। उन्हें एक हफ्ते पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद दिमाग में क्लॉटिंग हुई थी। जिसकी वजह से बोलने और खाना निगलने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही निमोनिया भी बिगड़ गया था। मृदु भाषा के धनी और मिलनसार रहे रहमत पटवारी को शहर में उनकी उम्र और बाद की पीढ़ी के तकरीबन सभी लोग जानते थे। रहमत अली की मैय्यत ज़ुहर की नमाज़ (दोपहर की नमाज़) के बाद ले जाएंगे। उन्हें खिराजे अक़ीदत।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें