Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: अब वाहन का पॉल्युशन सर्टिफिकेट होगा तब ही होगा बीमा

शनिवार, 28 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी।  PUC certificate is now Mandatory for Vehicle Insurance: सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों के इंश्योरेस को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत अगर आपके पास, आपके वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप इंश्योरेंस नहीं करा सकेंगे। बीमा नियामक Insurance Regulatory and Development Authority यानी इरडा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी भी वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है, तो इस दशा में वाहन का इंश्योरेंस नहीं होगा। जिसका दिल्ली-एनसीआर में खासतौर पर ध्‍यान दिया जाएगा।
नए आदेशनुसार वाहन का इंश्योरेंस कराते समय मालिक के पास पीयूसी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है, जिसे मालिक को अन्य कागजात के साथ इंश्योरेंस कंपनी को देना होगा। बता दें, पीयुसी सर्टिफिकेट वह है जो वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण नियंत्रण मानकों के बारे में बताता है। वहीं देश में सभी प्रकार के मोटर वाहनों के लिए प्रदूषण मानक स्तर तय किए जाते हैं। यानी अगर कोई वाहन सफलतापूर्वक पीयूसी जांच में सफल हो जाता है तो वाहन मालिक को एक प्रमाण पत्र यानी सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिससे आपको पता चलता है कि आपके वाहन का प्रदूषण स्तर कितना है। सरकारी नियमों के मुताबिक सभी वाहनों का वैध पीयूसी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। ऐसा ना होने की दशा में मालिक को चालान का भुगतान करना पड़ता है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह दूसरी बार है जब IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के सभी CEO और CMD को एक पत्र भेजा है। इससे पहले भी जुलाई 2018 को ऐसा ही संदेश भेजा गया था। हालांकि इस नए संदेश में खासतौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR को चिन्हित किया गया है। जानकारी के लिए बताते चलें मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत PUC मानदंडों का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। 
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के इस नए निर्णय को लेकर जब हमने पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड गुना के अधिकारी डीवीएस जाटव रीजनल ऑफिसर एवम जेके राजौरिया साइंटिस्ट से बात की तो उन्होंने उक्त आदेश की पुष्टि की ओर कहा कि सभी को इसका पालन करना चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129