शिवपुरी। सामाजिक संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा तीसरा कोविड बैकसीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते निशुल्क बैरीफायर के रूप में सेवाएं दे रहे आर्यन जैन को सम्मानित किया।
स्वास्थ्य विभाग की द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई है कि सामाजिक संस्था जेसीआई शिवपुरी र्स्वणा द्वारा महल कालोनी स्थित जैनम स्कूल में कोविड से नागरिकों की प्रतिरक्षा के लिए कोविड बैकसीनेशन का 28 अगस्त 2021 को यह तीसरा शिविर आयोजित किया गया है। जिसका शुभारंभ करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा पहुंचे । जिनके द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर बैरीफायर के रूप में कम्प्यूटर आपरेटर का निशुल्क कार्य कर रहे संस्था अध्यक्ष श्रीमती आरती जैन के पुत्र आर्यन र्जैन का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया गया। डॉ शर्मा ने प्रत्येक शिविर में संस्था द्वारा लगभग 500 हितग्राहियों का रजिस्टेªशन करने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से घन्यवाद ज्ञापित किया वहीं संस्था के पदाधिाकारियों द्वारा शॉल श्री फल भेंट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा का सम्मान किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिला सदस्य उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें