कोरोना से जंग में वन विभाग भी बना सहभागी
शिवपुरी। देश में कोरोना के बडते हुए मामलों को देखते हुए शिवपुरी जिलें में वन विभाग ने कोरोना रोगियों के उपचार हेतु 25 आक्सीजन कंसल्टेटर स्वास्थ्य विभाग को सादा समारोह आयोजित सौंपे । जो कोविड के उपचार में नेशनल पार्क के आसपास रहने वाली आवादी के काम आ सकेंगें।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिवपुरी जिले में कोविड की संभावित तीसरी लहर से रोगियों की प्रतिरक्षा के लिए कूनो माधव नेशन पार्क के सौजन्य से तथा मध्य प्रदेश टाईगर फाउडेंशन के माध्यम से 25 आक्सीजन कंसल्टेªटर भेजे गए। जिन्हें वन विभाग द्वारा समारोह पूर्वक स्वास्थ्य विभाग को सौपा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता सीसीएफ सीएस निनामा ने की।
समारोह में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुंए डॉ एएल शर्मा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय महामारी कोविड से बचाव के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से लेकर सरकार का हर कर्मचारी अधिकारी तक जन जागरूकता में लगा हुआ है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लोगों को सर्तक रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कोविड हो जाने पर उपचार के लिए जिला स्तर पर जो भी तैयारियों की जा सकती है। वह पूर्ण कर ली गई है। फिर चाहे वह आक्सीजन, मेडीसिन, वार्ड , बैड, आदि की हो । कोविड से जारी जंग में आज वन विभाग द्वारा सौपे गए 25 आक्सीजन कंसल्टेªटर न जाने कितने रोगियों के प्राण काल के मुंह से निकाल कर बाहर लगाएंगे। यह जन उपयोगी सामग्री भेंट कर वन विभाग द्वारा कोविड नियंत्रण में एक बडा योगदान दिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त करता हू। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कंसल्टेªटर नेशनल पार्क के आसपास आने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं में स्थापित किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के उपरांत वन विभाग द्वारा स्थापित वन प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों को कराया गया और एक-एक तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें