शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग, वल्लभ भवन भोपाल ने नवीन स्थानांतरित आदेश जारी करते हुए शिवपुरी जिला शिक्षाधिकारी के पद पर संजय श्रीवास्तव को पदस्थ किया है। संजय श्रीवास्तव इससे पूर्व दतिया जिले में जिला शिक्षाधिकारी की कमान संभाले हुए थे। बहीं वर्तमान जिला शिक्षाधिकारी दीपक पाण्डेय को शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जिस पर आदेशों के पालनार्थ संजय श्रीवास्तव शनिवार को शिवपुरी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुँचे जहां उन्होने डीईओ का पदभार ग्रहण किया। श्रीवास्तव के डीईओ बनने पर कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने कार्यालय पहुॅचकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। तथा विश्वास जताया कि वे कर्मचारियों की समस्याओं का समय समय पर निराकरण कर कर्मचारी हितार्थ कार्य करते रहेंगे। बधाईयां देने वालों में स्टाफ के साथ साथ रोहणी अवस्थी, गौतम, अजमेर सिंह यादव, सुशील अग्रवाल, राजवावू आर्य, राजकुमार सरैया, पवन अवस्थी, अरविन्द सरैया, विपिन पचौरी, स्नेह रघुवंशी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, उमेश करारे, इरशाद कुर्रेशी, रोमेश गुर्जर, संजय श्रीवास्तव, कुल्लू भार्गव, राजेश पाठक, प्रमोद पवार, महेंद्र नायक आदि ने शामिल हैं।
कल दी पांडे को विदाई
इसके पूर्व जिला शिक्षाधिकारी दीपक पांडे ने शनिवार को चार्ज उत्क्रष्ट के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को सौंप दिया था। जिसके बाद अरविंद सरिया, विपिन पचौरी, अंगद तोमर आदि ने उन्हें विदाई के मौके पर माला पहनाई। स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें