मानवाधिकार संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है डब्ल्यूएचआरओ
दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संजय बेचैन को वर्ल्ड ह्यूमन राइट ऑब्जर्वर्स ऑर्गेनाइजेशन ने मध्य प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया है। यह संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करती है। डब्ल्यू एच आर ओ के वर्ल्ड चेयर पर्सन राज्यश्री शर्मा एवं डायरेक्टर यतीश शर्मा ने संजय बेचन को मध्य प्रदेश का डब्ल्यू एच आर ओ प्रमुख बनाए जाने संबंधी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया है, जिसकी प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की गई है। यहां बता दें कि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार एवं सहरिया क्रांति संगठन के संयोजक संजय बेचैन विगत तीन दशक से सक्रिय पत्रकारिता के फील्ड में और सामाजिक तौर पर उत्पीड़ित वर्ग के लोगों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से सक्रिय रहे हैं। अब वे वर्ल्ड ह्यूमन राइट ऑब्जर्वर्स ऑर्गनाइजेशन के लिए भी कार्य करेंगे। जहां मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फोरम पर उठाया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें