शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व प्रमोद गर्ग जी यानि कमल गर्ग के बड़े पापा की प्रथम पुण्यतिथि पर पोलो ग्राऊंड शिवपुरी में एक बरगद का पेड़ ट्रीगॉर्ड सहित लगाया गया।वही दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी मे 21 पौधों का रोपण किया गया। इन दोनों कार्यक्रमो के दौरान समाजसेवी लायन रामशरण जी अग्रवाल, संजय जी गौतम, भारत त्रिवेदी जी, गोपीन्द्र जी जैन, मृणाल सुपेकर जी, पवन जी सिंघल, डॉ डीके बंसल जी, डॉ शैलेन्द्र जी गुप्ता, हरिओम जी अग्रवाल, सुरेशचंद जी गुप्ता, दुर्गा प्रसाद जी गुप्ता, पुरोषोत्तम जी अग्रवाल, राजेंद्र जी अग्रवाल, दिनेश जी गर्ग, युगल जी गर्ग, गोपाल जी (टोंगरा ), डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम जी, डॉ रीतेश जी यादव, डॉ सोनेन्द्र शर्मा, डॉ संदीप शर्मा, डॉ राजेंद्र पवईया, डॉ पंकज शर्मा, डॉ शिल्पा सुपकर, डॉ शिखा जैन, डॉ रश्मी पवईया एवं अन्य कई और डॉक्टर एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और मे कमल गर्ग मेरे बड़े भाई डॉ प्रवीण गर्ग एवं समस्त गर्ग परिवार इन सभी के शुक्रगुज़ार है अपना स्नेह हमारे परिवार को देने के लिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें