Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे पहले: 'कमलागंज के कृष्णकांत राठौर को मिला नगदी और जेवर से भरा बैग', 'निकला रश्मि का, लौटाया'

सोमवार, 30 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
पूजा पान पैलेस एन्ड कनफेक्शनरी के मालिक हैं कृष्णकांत राठौर
- बैग में नाम पते से केके ने ढूंढ निकाला महिला रश्मि रजक को
- बाइक से जाते गिरा पर्स मिला तो फूली नहीं समाई
शिवपुरी। शहर के कमलागंज इलाके में कुछ देर पहले बाइक से गुजरते समय एक महिला का नगदी और आभूषण से भरा बैग टपक गया।
महिला को इस बात का अहसास तक नहीं हुआ। रेजर स्ट्रीट के समीप पूजा पान एंड कन्फेक्शनरी के मालिक कृष्णकांत राठौर को यह बैग नजर आया तो उन्होंने उसे उठा लिया। साथ में मौजूद पिता को बताया तो दोनों ने मिलकर बैग खोलकर देखा जिसमें नाम पता मौजूद था।
केके ने बिना देर किये, उस नाम नंबर पर फोन लगाया तो पता लगा कि बैग रश्मि रजक का है, जो कुछ देर पहले बाइक पर सवार होकर इस इलाके से निकली थी और रास्ते में बैग गिर गया था। इस बैग के अंदर 3500 रुपये मौजूद थे जबकि आभूषण भी रखे हुए थे। रश्मि को जैसे ही बैग गिरने और वापस मिल जाने की जानकारी मिली वह अपने परिजनों के साथ दौड़ी भागी कृष्णकांत की दुकान पर आई। जहां मीडिया की मौजूदगी में कृष्णकांत ने उक्त महिला का बैग उन्हें वापस कर दिया। बैग पाने के बाद रश्मि की चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। आसपास के लोगों ने केके की जमकर सराहना की। लोग कहते नजर आए कि आज की दुनिया में भी इमानदारी जिंदा है। अगर केके की तरह लोग मौजूद ना हो तो दुनिया का न जाने क्या हाल हो। इस घटना के बाद कृष्णकांत की जमकर सराहना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129