शिवपुरी। जैसा की सबको ज्ञात है कि पिछले दिनों शिवपुरी ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जल आपदा का सामना किया था जिसमे हजारो परिवारों का सबकुछ बाढ़ की चपेट मे आकर नष्ट हो गया इस आपदा की घडी मे लायंस क्लब इंटर नेशनल ने मानव सेवा के ध्येय को पूरा करते हुए हमारे प्रांत पाल लायन सुनील जी गोयल व् पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर के मार्ग दर्शन मे बाढ़ पीड़ित ग्राम हरई में करीब 250 सूखे राशन के किट कपड़े बर्तन आदि का वितरण विगत दिवस किया गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा ने बताया की इस अवसर पर क्लब की और से जेड सी लायन भारत त्रिवेदी सचिव लायन सुधांशु भार्गव लायन राजीव भाटीया लायन संजीव् गुप्ता जेड सी पवन सिंघल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें