गुना। इन दिनों प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ही सुरों की ताल छेड़कर तालियां नहीं बटोर रहे बल्कि उनके मंत्री मण्डल के सदस्य भी सुर ताल मिला रहे हैं। पीएम आवास योजना की पहली और दूसरी किश्त एक क्लिक से डालने के दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने खण्डवा के किशोर कुमार को याद करते हुए 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' गीत गाया था। ये भी कहा कोरोना या जब भी मुश्किल वक्त लगता है यही गीत गाकर शक्ति का संचार करते हैं। सीएम ने जब यह गीत गाया तो खूब तालियां बजीं। वे पहले भी गीत गाते रहे हैं। ट्रेन में मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है गीत भी सीएम ने गाया था। ये तो हुई सीएम की बात पर आज शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया संजू भैया का जन्मदिन था। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी भी। यही वजह रही कि जब लोगों ने उन्हें बधाई दी तो मंत्री सिसोदिया ने मंच से 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गीत गाया। हालांकि यह गीत खुद के लिये नहीं बल्कि उन्होंने कन्हैया के लिये समर्पित कर दिया। लोगो ने भी साथ दिया और तालियां भी बजाई। आप भी सुनिये यह गीत।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें