शिवपुरी। नगर के डाकबंगाल उपकेंद्र से 15 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते 11 के वी कमलागंज फीडर के इलाके में सप्लाई नहीं होगी। इन इलाकों में कमलागंज, गांधीनगर, नमो नगर, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वार्टर, न्यू द्वारका पुरी, नव ग्रह मन्दिर, मामू पान गली आदि में बिजली नहीं आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें